शरारती तत्व ने तोड़ी टोंटी, बना फव्वारा

0
18

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित जवाहरगंज के बाहर लगी टोटी को किसी शरारती तत्व ने तोड़ दिया जिससे सैंकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो गया। हालांकि लोग टूटे हुए नल की मरम्मत कर रहे हैं।रविवार को किसी ने सड़क किनारे लगी एक टोंटी को तोड़ दिया जिसके चलते पानी की बर्बादी शुरू हो गई। पानी का प्रेशर इतना जोरदार था कि वहां एक फव्वारा बन गया। लोगों ने रविवार की रात को अस्थाई समाधान कर पानी की बर्बादी को रोकने का प्रयास भी किया। सोमवार की सुबह मिस्त्री की सहायता से नल को बंद कराया जा रहा है।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093

Previous articleराष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

.

News Source: https://ehapurnews.com/a-mischievous-element-broke-the-tap-and-made-a-fountain/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here