हिसार। एयरपोर्ट जाने के रास्ते में ग्रामीणों के धरने के बीच बुधवार को बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने खासकर महिलाओं ने उसे कोड़े मारकर खूब पीटा। धरने पर बैठे विधायक महिलाओं से परहेज करते दिखे।
दरअसल तलवंडी राणा के ग्रामीण एयरपोर्ट से सीधा रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों ने जिले के सभी सातों विधायकों को 7 मार्च को धरना स्थल पर आने और ग्रामीणों के साथ फूलों की होली खेलने का न्यौता दिया था. ग्रामीणों के बुलावे के बावजूद कोई विधायक नहीं आया लेकिन हल्का बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग मंगलवार की बजाय बुधवार को ग्रामीणों के बीच पहुंचे और महिलाओं के झांसे में आ गए. अगर होली का दिन न होता तो शायद वह चाबुक से बच जाता।
धरना समिति के अध्यक्ष ओपी कोहली ने जब विधायक को बचाने की कोशिश की तो महिलाओं ने उन्हें भी जमकर पीटा। विधायक ने महिलाओं को कोड़े लगते देख दूसरों को पीटने को कहा, लेकिन वे नहीं माने। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरुषों के साथ महिलाएं भी धरने पर बैठीं. सड़क बचाओ संघर्ष समिति को महिलाओं ने दिया 2500 का अनुदान
ओपी कोहली ने कहा कि महिलाओं ने धरनास्थल पर आकर अपनी एकता और मनोबल की अच्छी मिसाल पेश की है। कोहली ने कहा कि पुरानी बरवाला रोड को स्थायी सड़क के रूप में 110 फुट चौड़ी सड़क ग्रामीणों को दी जानी चाहिए जो जीएलएफ कॉलोनी होते हुए दिल्ली रोड से जुड़ती है. पक्की सड़क बनने तक पुराना हिसार-बरवाला मार्ग, जो ग्रामीणों के लिए बंद था, खोल दिया जाए, ताकि इस मार्ग के बंद होने से छात्र, दूध विक्रेता, कर्मचारी, मजदूर, दिहाड़ी मजदूर व अन्य लोग जो प्रतिदिन हिसार पहुंचें सभी को हो रही भारी समस्या से निजात मिल सके।
.
News Source: https://royalbulletin.in/the-mla-who-reached-the-dharna-of-the-villagers/17948