माता निकली कुमाता, जन्म लेते ही बच्चे को फेंका, पुलिस मां की तलाश में जुटी

0
54

ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 क्षेत्र के कयामपुर गांव के पास आज सुबह एक नवजात बच्चे का शव पुलिस को मिला है। पुलिस को शक है कि अवैध संबंधों के चलते बच्चे को पैदा करके मां ने उसे फेंक दिया है।

थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि कयामपुर गांव के पास एक नवजात शिशु का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मां ने बच्चे को जन्म देते ही यहां पर फेंक दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/the-mother-turned-out-to-be-a-mother-in-law-who-threw-the-child-as-soon-as-it-was-born-the-police-is-looking-for-the-mother/21102

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here