देवबंद में सडक हादसे में सहारनपुर निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0
54

देवबंद। देवबंद में हुए सडक हादसे में सहारनपुर निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवबंद नगर में लगने वाली पैठ में फड़ लगाकर वापस अपने घर लौट रहे युवक की बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सहारनपुर जनपद के गांव शेख शरकडी निवासी युवक शाहबाद देवबंद नगर में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में फड़ी लगाकर बीती रात अपने घर लौट रहा था।

जब वह सहारनपुर-मुज़फ्फरनगर स्टेट हाइवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के निकट ही पहुँचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर वाइडर से टकरा गई। जिससे बाइक सवार शाहबाद पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर गम्भीर घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नगर के सीएससी में भर्ती कराया जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/the-tragic-death-of-a-young-man-from-saharanpur-in-a-road-accident-in-deoband-created-chaos-among-the-family-members/21139

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here