Home Breaking News रास्ते को लेकर विवाद निपटाने पहुंचीं राजस्व टीम ने दिए दीवार बनाने...

रास्ते को लेकर विवाद निपटाने पहुंचीं राजस्व टीम ने दिए दीवार बनाने के आदेश

रास्ते को लेकर विवाद निपटाने पहुंचीं राजस्व टीम ने दिए दीवार बनाने के आदेश

मेरठ। मोदीपुरम के पल्लवपुरम फेज.1 में रास्ता निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं मंगलवार को राजस्व की टीम ने तहसीलदार की देख.रेख में निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने यहां दीवार बनाने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

पल्लवपुरम फेज.1 में एक बिल्डर रास्ता निर्माण कर रहा था। जिसका पल्लवपुरम फेज वन.1 लोगों ने विरोध किया। पिछले तीन दिन से विवाद की स्थिति बनी हुई है। वहीं, भाजपा के महानगर जिला मंत्री एडवोकेट गौरव मलिक ने मारपीट व अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया था।

तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। बताया कि पहले यहां किसान खेती करते थे। जिसके लिए गेट खोला गया था। लेकिनए अब किसानों ने एक बिल्डर को जमीन बेच दी है। इसलिए अब यहां दीवार होना जरूरी है।  इसको लेकर तहसीलदार ने एमडीए के उपाध्यक्ष व कमिश्नर को दीवार कराने के लिए पत्र लिखा।

निरीक्षण के दौरान सहकारी उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष संजीव गोयल सिक्का, पल्लवटावर व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र चौहान पहुंचे और लोगों से वार्ता की। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

.

News Source: https://royalbulletin.in/the-revenue-team-reached-to-settle-the-dispute-regarding-the-road-ordered-to-build-a-wall/11347

रास्ते को लेकर विवाद निपटाने पहुंचीं राजस्व टीम ने दिए दीवार बनाने के आदेश
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

रास्ते को लेकर विवाद निपटाने पहुंचीं राजस्व टीम ने दिए दीवार बनाने के आदेश