हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित सबली गेट के पास नाले की यह तस्वीर अपने आप में चौंकाने वाली है। नाले में पड़े डिस्पोजल ग्लास अपने आप में कई सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन यहां सफाई नहीं होती। साथ ही आसपास मौजूद कुछ लोग कूड़ा करकट नाले में डाल देते हैं जिससे नाले में गंदगी जमा है। बारिश के दौरान तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारी समय पर नाले की सफाई करें और नाले में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
RAVI SNACKS लाएं हैं : HAPPY HOURS: 9105807749
Previous articleबलवा का आरोपी पुलिस ने दबोचाNext articleकरंट की चपेट में आने से भैंसे की मौत
.
News Source: https://ehapurnews.com/the-risk-of-diseases-increased-due-to-non-cleaning-of-drains/