गेहूं में भारी मंदी से स्टाकिस्टों के होश उड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गेहूं व उसके उत्पादों आटा, सूची के भावों में आई तेजी को थामने के लिए सरकार खुले बाजार में 2350 रुपए प्रति क्विंटल पर धड़ाधड़ गेहूं बेच रही है जिस कारण हापुड़ मंडी में भाव टूट कर 2700 रुपए रह गए।
अब सरकार ने घोषणा की है कि घरेलू जिस बाजार में गेहूं के दाम व महंगाई पर कंट्रोल करने हेतु खुले बाजार में भारी मात्रा में गेहूं बेच सकती है जिस कारण हापुड़ में स्टाकिस्टों में हड़कम्प मचा है। अभी भी हापुड़ स्टाकिस्टों पर लाखों बोरी गेहूं का स्टाक बताया जा रहा है। हापुड़ मंडी में गुरुवार को गेहूं का भाव 2700 रुपए प्रति कुंतल बोला गया। किसान के पास भी गेहूं बताया जा रहा है।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
Previous articleहापुड़ में राशन का चावल 22.50 रुपए बिका
.
News Source: https://ehapurnews.com/the-stockists-are-shocked-by-the-huge-slowdown-in-wheat/