कैराना : नगर में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर शिकायत के आधार पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली में तैनात ड्रग्स इंस्पेक्टरों ने सयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है। इसके चलते अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
मंगलवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर शामली निधि पांडे टीम के साथ कैराना कोतवाली पहुंची और पुलिस टीम के साथ नगर के मोहल्ला बिसातयान में स्थित अंसारी मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। टीम में जनपद सहारनपुर ड्रग्स इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद व मुजफ्फरनगर ड्रग्स इंस्पेक्टर पवन कुमार ने मेडिकल स्टोर संचालक से कागजात मांगे, लेकिन वह दिखा नही पाया। इसके बाद मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया।
ड्रग्स इंस्पेक्टर शामली निधि पांडे ने बताया कि मेडिकल स्टोर के संचालक बिना लाइसेंस के स्टोर का संचालन कर रहे थे। कागजात पूरे नहीं पाए जाने पर स्टोर को सीज कर दिया गया। वही दवाइयों का आकलन कर रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। उच्चधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
.
News Source: https://royalbulletin.in/the-team-raided-and-seized-an-illegal-medical-store-in-kairana/72296