हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव वझीलपुर के प्राथमिक विद्यालय में रविवार की रात को चोरों ने एक स्कूल को अपना निशाना बनाया। चोर दीवार फांदकर विद्यालय में दाखिल हुए और कार्यालय के दरवाज़े व अलमारी का ताला तोड़कर आवश्यक दस्तावेज, छत के पंखे, रसोई गैस सिलेंडर, हवा भरने वाला पैर का पंप, समबसर्विल का पाइप, वेट नापने की मशीन आदि समान ले गए। सोमवार की सुबह स्कूल के प्रधानाध्यक दुष्यंत कुमार को मामले की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसके बाद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शरद यादव मय फोर्स के विद्यालय पहुंचे।
वहीं सूचना मिलते ही राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी व ग्राम प्रधान राजू सैनी भी मौके पर पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात मांग की। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।आपको बता दें कि चोर रविवार की रात को स्कूल में आ धमके और उन्होंने तसल्ली के साथ स्कूल की अलमारी व कमरे टटोले जहां से वह काफी कुछ अपने साथ ले गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
श्री हरमिलाप वैष्णों देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव 1 अप्रैल से
Previous articleयुवतियों ने मां कात्यायनी की विशेष पूजा की
.
News Source: https://ehapurnews.com/thieves-broke-the-lock-of-office-and-almirah-in-the-school-and-stole-the-goods/