शामली। शहर के कैराना रोड स्थित स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में देर रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली. सुबह सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस ने घटना के संबंध में स्कूल के चौकीदार को भी हिरासत में लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड स्थित स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब सात लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरों ने स्कूल के लेखा कार्यालय में घुसकर चोरी की है. ऑफिस में बच्चों की एडमिशन फीस रखी हुई थी, जहां से चोरों ने करीब सात लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली.
घटना की जानकारी जब मंगलवार की सुबह स्कूल संचालकों को हुई तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी. कोतवाली पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच की। इतना ही नहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ के लिए स्कूल के चौकीदार को हिरासत में लिया है। स्कूल संचालकों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/lakhs-of-rupees-cash-looted-by-thieves-in-scottish-international-school-in-shamli/36216