हापुड़ एसपी से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर परिवार समेत जलाकर मारने की धमकी

0
53

हापुड़। हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने पुलिस कप्तान से रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर उनकी व उनके परिवार की जलाकर हत्या करने की धमकी दी गई है। फेसबुक पर हापुड़ एसपी का एक महिला उपनिरीक्षक के साथ चित्र भी वायरल किया जा रहा है।

रंगदारी मांगने वाले बदमाश रोहित सक्सैना ने 28 फरवरी को हापुड एसपी अभिषेक वर्मा के घर टेलीफोन ड्यूटी पर कॉल की। पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए एसपी के लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया है। उसके बाद फेसबुक पर महिला उपनिरीक्षक के साथ चित्र वायरल कर दिया है। एसपी आवास पर तैनात एक हेड कांस्टेबल अनुज कुमार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है।

इस पूरे प्रकरण के बारे में एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया की रोहित सक्सैना एक सनकी और आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति है। मैंने बरेली में तैनाती के दौरान इसको गिरफ्तार करके जेल भेजा था। यह बरेली, मुरादाबाद और रामपुर से जेल जा चुका है। मुरादाबाद में इस पर कार्यवाही करने वाली महिला दरोगा का चित्र मॉर्फ्ड करके मेरे साथ लगाकर फेसबुक पर वायरल किया गया है। मुकदमा दर्ज करके टीम लगा दी गई है। आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

.

News Source: https://royalbulletin.in/threatened-to-burn-the-family-along-with-the-family-for-not-paying-extortion-demanded-from-hapur-sp/22427

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here