मेरठ/छतरपुर 25 जनवरी (विशेष संवाददाता) मध्य प्रदेश के गढ़ बागेश्वर धाम के शास्त्री धीरेंद्र कृष्ण इन दिनों देश भर के संतों और धार्मिक विचारधारा के नागरिकों के बीच चर्चा में हैं। बता दें कि पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग द्वारा बमीठा थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया था कि उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसमें उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से बात करने को कहा. और जब कहा गया कि बात नहीं हो सकती तो दूसरी तरफ से कहा गया कि अपनी तेरहवीं की तैयारी कर लो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन करने वाले ने अपना नाम अमर सिंह बताया। उधर, इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में छतारी कस्बे में मार्च निकाला. तो इस मामले में जैसे-जैसे खबरें आगे बढ़ रही हैं। धार्मिक आस्था से परिपूर्ण नागरिकों और साधु-संतों में एक प्रकार का संकोच दिखाई देता है। कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि अगर संतों की जान को खतरा है तो सरकार को उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. अगर साधु-संतों को इसमें भी डरकर जीना पड़ रहा है तो वे अपने आप को सुरक्षित कब महसूस करेंगे।
.
News Source: https://meerutreport.com/threats-to-kill-shastri-of-bageshwar-dham/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=threats-to-kill-shastri-of-bageshwar-dham