लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें आईपीएस अपर्णा गुप्ता को स्थाई एसपी महोबा लगाया गया है।
आईपीएस सुधा सिंह को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का कमांडर बनाया गया है। इससे पहले वह महोबा के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं। जबकि 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात कल्पना सक्सेना को एसपी पीटीएस मुरादाबाद बनाया गया है.
आईपीएस के अलावा दो पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें प्रयागराज में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात योगेंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ भेजा गया है. वहीं गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त एलआईयू राजेश कुमार सिंह को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में नई पोस्टिंग दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उनकी पत्नी एसपी महोबा सुधा सिंह छुट्टी पर चली गयी थीं. उनकी जगह आईपीएस अपर्णा गुप्ता को सरकार ने महोबा की कार्यवाहक एसपी बनाया था, अब उन्हें उसी जिले की स्थायी एसपी बना दिया गया है. वहीं, सुधा सिंह को भी गाजियाबाद जिले में पीएसी में पदस्थापित किया गया है.
.
News Source: https://royalbulletin.in/three-ips-and-two-pps-transferred-in-up-aparna-gupta-became-mahoba-sp/15595