Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के तीन तालाबों का एक करोड़ 14 लाख रुपए से सुंदरीकरण कराया जा रहा है। जनपद हापुड़ के दत्तियाना, सलाई व मुरादपुर के तालाबों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इन तालाबों के सुंदरीकरण के साथ-साथ मॉडल तालाब के रूप में भी तब्दील किया जाएगा। वर्तमान में तालाब में पानी भरा हुआ है। बारिश के दौरान आसपास जलभराव की वजह से परेशानी बनी रहती है जिसके चलते विभाग ने सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया है जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो और यह तालाब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Previous articleपार्क की जमीन कब्ज़ाने का आरोप, लोगों ने किया हंगामा
.
News Source: https://ehapurnews.com/three-ponds-will-be-beautified-with-1-14-crores/