ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार से मोबाइल फोन लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन लुटेरों बबलू भाटी, जुनैद और प्रवीण भाटी को गांव मैना के पास से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से लूटा गया 1 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व आरोपी प्रवीण भाटी उर्फ गब्बर व जुनैद के पास से एक अवैध पिस्टल .315 बोर, 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रबूपुरा थाना क्षेत्र के मैना से रबूपुरा जाने के क्रम में अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने बंदूक की नोंक पर एक मोटरसाइकिल सवार से मोबाइल फोन लूट लिया. ये लोग इससे पहले भी लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे, पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी.
.
News Source: https://royalbulletin.in/three-robbers-arrested-in-greater-noida-mobile-bike-and-illegal-weapon-recovered/17270