Home Breaking News बारिश में भीग गया गरीबों का निवाला, कई टन गेहूं बर्बाद

बारिश में भीग गया गरीबों का निवाला, कई टन गेहूं बर्बाद

बारिश में भीग गया गरीबों का निवाला, कई टन गेहूं बर्बादगरीबों के पेट भरने के लिए आया सरकारी राशन मंगलवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। मलियाना स्थित खाद्य गोदाम पर अव्यवस्थाओं के चलते कई फुट पानी भर गया। इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आया सरकारी राशन भीग गया। राशन उठान के लिए पहुंचे कई वाहन फंस गए। कई टन राशन पानी में भीगकर खराब हो गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के चलते नवंबर तक निशुल्क खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए हैं। मेरठ में 21 जुलाई से निशुल्क खाद्यान्न का वितरण होना था लेकिन खाद्यान्न का उठान ना होने के चलते यह टल गया। अफसरों का कहना है कि अब 25 जुलाई से निशुल्क खाद्यान्न का वितरण होगा।

दूसरी ओर बागपत रोड मलियाना स्थित खाद्य गोदाम में कई टन गेहूं बारिश में भीग गया। उठान के लिए पहुंचे वितरकों के वाहन भी फंस गए। इस बीच कई बोरी गेहूं ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉली में लदान के बीच भी पानी में गिर गया। अफसरों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद जलभराव से मुक्ति से निजात नहीं मिल पा रही है।

इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि सूचना पर स्टाफ को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश मात्रा में खाद्यान्न का उठान कर लिया गया है, थोड़ा खाद्यान्न रह गया था, जिसका उठान करवाया जा रहा है।

Must Read

बारिश में भीग गया गरीबों का निवाला, कई टन गेहूं बर्बाद