मेरठ 05 मार्च (प्र)। सरधना में डिग्री कॉलेज की मांग जोर पकड़ रही है। गत दिवस फिर पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल ने डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके अलावा विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। ऐतिहासिक होने के बाद भी सरधना नगर मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहा है।
शहर में डिग्री कॉलेज, रोडवेज बस स्टैंड, फायर स्टेशन जैसी कोई सुविधा नहीं है। शहर में चिल्ड्रन डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग वर्षों से चली आ रही है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। गत दिवस पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के लोगों ने डीएम दीपक मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पीड़ा से अवगत कराया. उन्होंने शहर को डिग्री कॉलेज दिलाने की मांग की। इसके अलावा दौराला से भुनी तक सड़क निर्माण, मुख्य नाले की सफाई आदि की भी मांग रखी. उन्होंने डीएम से मांग को जल्द पूरा करने को कहा. डीएम दीपक मीणा ने इस दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, महासचिव ललित गुप्ता, साजिद मलिक, महराज अंसारी, जियाउर रहमान आदि मौजूद रहे.
.
News Source: https://meerutreport.com/traders-again-raised-the-demand-for-degree-college-in-sardhana/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=traders-again-raised-the-demand-for-degree-college-in-sardhana