ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने के लिए प्रशिक्षण
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी )में मंगलवार को धौलाना और गढ़ मुक्तेश्वर विकास खंड के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायक, खंड प्रेरक और सफाई कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत ग्रामों को मॉडल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उनको स्वच्छता प्लान बनाकर उसके अनुरूप ग्रामों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए वित्तीय प्रावधानों और तकनिकी प्रावधानों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जिला समन्वयक गोपाल राय ने दी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रथम चरण में ओ डी डी और द्वितीय चरण में ओ डी एफ प्लस के विभिन्न घटकों पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की। कैसे ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ की दिशा में ले जाते हुए मॉडल बनाया जा सकता है। ओ डी एफ प्लस की तीनो श्रेणियों उदीयमान, उजव्वल और उत्कृष्ट के बारे में बताया गया, इसके लिए प्रेरित किया गया। सी ई संदीप कुमार और गौरव कुमार ने ओ डी एफ प्लस के लिए तकनीकी विकल्पों की जानकारी दी। डी पी आर सी में बने मॉडल के माध्यम से बर्मी कंपोस्ट, नाडेप, सोख पिट का व्यवहारिक ज्ञान कराया गया।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411
Previous articleकम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सुनहरा मौका
.
News Source: https://ehapurnews.com/training-to-make-gram-panchayats-model/