मुज़फ़्फ़रनगर में वृक्षारोपण अभियान जारी,ममता अग्रवाल ने पुलिस लाइन में लगाये 100 वृक्ष

0
54

मुज़फ़्फ़रनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हरा-भरा उत्तरप्रदेश बनाने के लक्ष्य से चल रहे वनोत्सव को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेत्री ममता अग्रवाल ने आज पुलिस लाइन में 100 वृक्षों का रोपण किया।

– Advertisement –

इस अवसर पर CO City आयुष विक्रम सिंह IPS भी उपस्थित रहे।वहाँ प्रैक्टिस कर रहे नन्हे खिलाड़ियों ने भी पूरे उत्साह के साथ वृक्ष लगाये।पुलिस परिवारों की महिलाओं व बच्चों का भी सहयोग रहा।

इसी श्रृंखला में इस से पूर्व ममता अग्रवाल ने वसुंधरा रेजीडेंसी में 60,IWC Lotus के माध्यम से 50 व प्रमुख समाजसेवी कुंज बिहारी अग्रवाल के आवास पर रुद्राक्ष व अन्य पेड़ लगाए।वृक्ष केवल ऐसे स्थानों पर लगाए जा रहे हैं जहां उनकी उचित देखभाल हो सके।

इस अवसर पर मूलचंद रिसोर्ट के मालिक पीयूष अग्रवाल,दीप अग्रवाल,रचना अग्रवाल, रूमा, शैली, पंकज व मुदित आदि उपस्थित रहे ।

.

News Source: https://royalbulletin.in/tree-plantation-drive-continues-in-muzaffarnagarmamta-agarwal-planted-100-trees-in-the-police-line/73134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here