Home Breaking News दूषित पेयजल आपूíत से संक्रमण फैलने का खतरा

दूषित पेयजल आपूíत से संक्रमण फैलने का खतरा

एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी से बचाव के लिये अनेक सावधानी बरत रहे हैं। वहीं, बरसात के मौसम में नगर पालिका की पाइप लाइन से हो रही दूषित जलापूíत से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

करीब एक पखवाड़े से मोहल्ला खैरातअली हनुमान मंदिर वाली गली, मोहल्ला कल्याण सिंह में गाढ़ो के चौक के पास कई मकानों में नगर पालिका की पाइप लाइन दूषित पानी उगल रही है। मोहल्ला खैराअली निवासी वृद्धा शशी बाला ने बताया कि कि पानी की टंकी से जो पानी आ रहा है। वह ना तो पीने योग्य है और ना ही घरेलू कार्य में इस्तेमाल करने लायक है। पानी कभी साफ आता भी है तो उसमें काई व अन्य कण दिखाई पड़ते है।

मोहल्ला कल्याण निवासी पूर्व सभासद बाल कृष्ण अरोरा व अनिल शर्मा का कहना है कि दूषित पेयजल आपूíत होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Must Read

दूषित पेयजल आपूíत से संक्रमण फैलने का खतरा