हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित गांव गालंद के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस तथा एनएचएआई की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत कर ट्रक को सीधा कराया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक सीधा हुआ।पिलखुवा से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते पर गांव गालंद के पास यह सड़क हादसा शनिवार की रात करीब आठ बजे हुआ। इस दौरान चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत कर ट्रक को सीधा कराया।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Previous articleपॉश कॉलोनी श्रीनगर में आवारा कुत्तों, बंदरों व पशुओं का आतंकNext articleVIDEO: भाजपा लिखी गाड़ी पर स्टंट
.
News Source: https://ehapurnews.com/truck-overturned-after-hitting-the-divider/