
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा चुकीं बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी ने माफी मांगी है। श्वेता ने भी बयान जारी कर विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने बयान में लिखा, ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि मेरे को-स्टार की पिछली भूमिका के बारे में मेरे बयान को गलत समझा गया है और उसको गलत तरीके से पेश किया गया।Read Also:-टीवी & फिल्म ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी के ‘ब्रा और भगवान’ वाले कॉमेंट पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विरोध शुरू
जब उस कथन का संदर्भ समझ में आएगा तो पता चलेगा कि इस कथन में ‘भगवान’ का प्रयोग सौरभ राज जैन के लिए किया गया है जो अपने पिछले धारावाहिक में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं। अभिनेताओं के किरदारों के नाम से लोग जुड़ जाते हैं, इसलिए मैंने मीडिया से बातचीत में वह उदाहरण दिया था, लेकिन इसे गलत समझा गया। मुझे इसके लिए खेद है।’

कहा, मैंने उदाहरण दिया
श्वेता तिवारी के एक बयान पर बवाल मच गया है. भोपाल में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था कि भगवान उनकी ब्रा का साइज ले रहे हैं। अब अपनी सफाई में श्वेता ने बयान जारी कर माफी भी मांगी है। श्वेता कहती हैं, मुझे पता चला है कि मेरा एक बयान जिसमें मैं एक अपने साथी की पिछली भूमिका के बारे में बात कर रही थी, उसका गलत अर्थ निकाला गया है। जब पूरी बात सुनी जाएगी तो पता चलेगा कि मैं भगवान की भूमिका निभाने वाले सौरभ राज जैन की बात कर रही थी। लोग किरदारों के नाम को अभिनेताओं से जोड़ते हैं, मीडिया से बात करते हुए मैंने इसे एक उदाहरण के तौर पर लिया।
क्या कहा श्वेता ने?
हाल ही में भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्वेता ने मीडिया के सामने कहा था- ‘ईश्वर’ सीरीज में मेरी ब्रा का साइज ले रहे हैं। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन बाद में पता चला कि श्वेता जिस ‘भगवान’ की बात कर रही हैं, वह इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। श्वेता के साथ मंच पर अभिनेता कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांगना सूर्यवंशी भी मौजूद थे। ये सभी अपकमिंग वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए पहुंचे थे।
श्वेता के भगवान ये थे
सौरभ सीरीज में एक ब्रा फिटर की भूमिका निभा रहे हैं। सौरभ इससे पहले महाभारत टीवी शो में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा चुके हैं। कार्यक्रम के मेजबान साहिल ने उनसे पूछा कि अब तक आप भगवान की भूमिका निभाते थे और अब आप सीधे ब्रा फिटर की भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कहा था- ‘भगवन’ सीरीज में मेरी ब्रा का साइज ले रहे हैं। इस मामले में भोपाल के सोनू प्रजापति ने श्वेता पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।