फेक वीडियो पोस्ट करने पर ट्विटर यूजर्स ने अखिलेश यादव को लगाई फटकार!

0
26

लखनऊ। सोशल मीडिया पर योगी सरकार और केंद्र सरकार पर हमले की अखिलेश यादव की कोशिश एक बार फिर नाकाम रही. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो के जरिए बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन उनकी चाल उल्टी पड़ गई. यूजर्स की घेराबंदी के बाद उन्होंने पहले वीडियो पोस्ट को एडिट किया और फिर बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया.

दरअसल जिस वीडियो के सहारे सपा प्रमुख अखिलेश यादव केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहते थे, वह वीडियो बंगाल में ईडी की कार्रवाई का निकला। यूजर्स ने उन्हें आईना दिखाया तो अखिलेश को आनन-फानन में ट्वीट डिलीट करना पड़ा। हालांकि, तब तक ट्विटर यूजर्स ने उन पर खूब सवाल खड़े किए।

पकड़ा गया अखिलेश का झूठ

अखिलेश यादव ने रविवार सुबह एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में एक शख्स कैश मशीन पर नोटों की गड्डियां गिन रहा था। अखिलेश यादव ने ट्वीट के साथ लिखा, ‘सूरत में काले धन के ढेर… इसे कहते हैं चिराग तले अंधेरा. इसके बाद सुबह 9:9 बजे अखिलेश ने इस ट्वीट को अपडेट किया और कैप्शन बदलकर लिखा, ‘काले धन का ढेर… इसे कहते हैं दीये के नीचे अंधेरा।’ बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक अखिलेश यादव का ट्वीट वायरल हो चुका था।

दरअसल, जिस वीडियो में वह सूरत में भाजपा सरकार को काले धन का जखीरा बताकर बदनाम करना चाहते थे, वह बंगाल का निकला। इस बात का पता चलते ही उन्होंने पहले तो ट्वीट को एडिट करके उसमें से सूरत का नाम हटाकर वीडियो को सही करने की कोशिश की, लेकिन यह तरकीब भी काम नहीं आई. उन्होंने ट्वीट को ही डिलीट कर दिया। दरअसल यह वीडियो कोलकाता में ईडी की कार्रवाई से जुड़ा था। जब यह मामला सामने आया तो पासा उल्टा गिरता देख अखिलेश ने ट्वीट डिलीट करना ही बेहतर समझा.

.
This news was generated and auto-published on The Sabera. The Sabera don’t have any right to change any content and don’t take responsibility of the content. News Source: royalbulletin [dot] in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here