हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल, पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों के नाम 21 वर्षीय सनी सैनी पुत्र बृजपाल सिंह निवासी गणेश कॉलोनी, नंबर 10 गली, थाना सीता रोड जिला चंदौसी उत्तर प्रदेश, हाल निवासी शांति मार्ग गली प्रेम विहार चौक के पास, हरिपुर कला, थाना रायवाला, जिला देहरादून एवं 21 वर्षीय सनी कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी पंजाबी ढाबा, सर्वानंद घाट, थाना कोतवाली नगर हरिद्वार, जिला हरिद्वार। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल, एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कर दिया है।
गौरतलब है कि 17 जनवरी को पुलिस ने एन-276 शिवालिक नगर निवासी बृजेश नारायण गोयल के खिलाफ दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर मारपीट कर सोने की चेन लूटने का मामला दर्ज किया था.
.
News Source: https://royalbulletin.in/two-arrested-for-entering-a-shop-in-uttarakhand-and-robbing-it-at-gunpoint/16433