Home Breaking News बिजनौर में राष्ट्रद्रोह के दो मामले दर्ज, शामली में पीएफआई सदस्य गिरफ्तार

बिजनौर में राष्ट्रद्रोह के दो मामले दर्ज, शामली में पीएफआई सदस्य गिरफ्तार

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद एक समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है। एसपी बिजनौर के सीयूजी नंबर पर इस तरह की तरह की दो कॉल आई है, जिसमें विशेष समुदाय को भड़काने की बात की जा रही है। शामली में भी भड़काऊ पोस्टरों के साथ एक पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी बिजनौर के सीयूजी नंबर पर शनिवार और रविवार को दोपहर करीब दो बजे दोनों कॉल आई। एसपी ने मोबाइल रिसीव किया तो कॉल करने वाले ने अभिवादन के बाद समुदाय विशेष के  लोगों को संबोधित पैगाम बताते हुए भड़काऊ बातें कहनी शुरू दी।

अयोध्या भूमि पूजन पर कहा कि यह हिंदू राष्ट्र बनाने की तैयारी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 अगस्त को झंडा फहराने से रोकने की बात कही। इस मामले में एसपी के पीआरओ अंशुमाली भारती की ओर से शहर कोतवाली में राष्ट्र द्रोह, आतंकवाद को बढ़ावा देने और दो समुदाय को भड़काने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Exit mobile version