मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित द्वारका पुरी मोड़ पर स्कूली छात्रों की आपस में मारपीट हो गई। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग होते ही अफरातफरी मच गई। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही हंगामा कर रहे छात्र मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ओर से झगड़े के मामले में तहरीर नहीं दी गई है। वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह झगड़ा बोर्ड परीक्षा के आखिरी पेपर को लेकर हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारपीट के दौरान छात्र किसी लड़की को लेकर आपस में लड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि छात्रों ने अपनी बेल्ट निकाल ली और एक-दूसरे से खेलने लगे. इस दौरान दबंग छात्रों द्वारा हवा में फायरिंग कर माहौल खराब करने का भी प्रयास किया गया।
झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भी झगड़े की तह तक नहीं पहुंच पाई है। झगड़े की जांच के लिए पुलिस घंटों घटनास्थल पर खड़ी रही और चेकिंग अभियान चलाकर छानबीन की, लेकिन झगड़े की जानकारी नहीं जुटा पाई.
मौके पर चेकिंग अभियान चला रहे पुलिसकर्मियों ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है, और कुछ नहीं.
उन्होंने बताया कि होली के त्योहार को लेकर जहां पुलिस प्रशासन माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाने और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को संपन्न कराने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर अराजक तत्वों ने माहौल खराब कर अपने मंसूबों में कामयाब होने का भरसक प्रयास किया. हो रहा है, लेकिन कोई भी अराजक तत्व माहौल खराब नहीं कर पाएगा, क्योंकि जिले भर में पुलिस प्रशासन व खुफिया विभाग अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए है, जिसे पकड़े जाने पर कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
.
News Source: https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-two-groups-of-students-clashed-over-a-girl-and-fled-before-the-police-arrived/16323