सहारनपुर। पुलिस टीमों ने सहारनपुर महानगर के 24 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ही हसनपुर चौकी प्रभारी सुनील नागर व किशनपुरा चौकी प्रभारी राहुल देशवाल की स्पा संचालकों से मिलीभगत सामने आई थी, जिस पर तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है.
बीते बुधवार देर शाम पुलिस की तीन टीमों ने घंटाघर, पार्श्वनाथ प्लाजा और जीएनजी मॉल में चल रहे 24 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की. जहां से 40 से अधिक युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोप है कि केंद्रों में अनैतिक कार्य किया जा रहा था।
एसएसपी सहारनपुर डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि हसनपुर चौकी प्रभारी सुनील नागर और किशनपुरा चौकी प्रभारी राहुल देशवाल को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि उनके इलाके में स्पा सेंटर चल रहे थे, जिसमें गलत काम किया जाता था। इसके बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
.
News Source: https://royalbulletin.in/two-outpost-in-charge-suspended-for-patronizing-spa-centers-in-saharanpur/53069