दो युवक साइकिल पर बम लेकर जा रहे थे, पोलिंग बूथ पर पहुंचते ही जोरदार धमाका, एक की हुई मौत

0
491
दो युवक साइकिल पर बम लेकर जा रहे थे, पोलिंग बूथ पर पहुंचते ही जोरदार धमाका, एक की हुई मौत

रविवार को करेली थाने के पास साइकिल से जा रहे एक युवक की बम विस्फोट से मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरी साइकिल पर सवार उसका चचेरा भाई भी उसके पीछे पड़ गया। बम विस्फोट से चारों ओर हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस भी मतदान केंद्र के पास पहुंच गई। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया। जांच के बाद पुलिस ने दावा किया कि साइकिल सवार युवक अपने साथ देसी बम ले जा रहा था। गिरने से बम फट गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस उसके चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।Read Also:-गोरखपुर में अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना, कहा- गर्मी दूर करने वालों की भाप निकालेंगे युवा और किसान

दोनों एक महीने से मजदूरी कर रहे थे
कोरांव के रामगढ़ निवासी बाबूलाल कोल का 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन अपने चचेरे भाई संजय कोल और पुत्र बालेश्वर कोल के साथ करेली गौसनगर के ठेकेदार जुबैर के यहां काम करता था। दोनों एक महीने तक करेली में रहे थे। रविवार को अर्जुन और संजय कोल 60 फीट रोड से करेली थाने के सामने अलग-अलग साइकिल से जा रहे थे। जैसे ही दोनों करेली थाने के सामने आगे बढ़े, अचानक मतदान केंद्र लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र के पास और कपड़ा संग्रह के सामने जोरदार धमाका हुआ। बम फटते ही अफरा-तफरी मच गई।

अर्जुन के कपड़े उड़ गए
साइकिल सवार अर्जुन खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। उसकी कमीज सिंडी सिंडी बन गई थी। मतदान केंद्र के पास मौजूद पुलिस पहुंची। लोग जुटने लगे। करेली पुलिस ने घेराबंदी की। अर्जुन की सांसें थम चुकी थीं। उसके चचेरे भाई संजय की हालत खराब थी। पुलिस ने अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संजय ने कहा मोबाइल खरीदने जा रहा था
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि संजय डरा हुआ है। ठेकेदार से भी पूछताछ की गई है। अब तक संजय ने बताया कि अर्जुन को मोबाइल खरीदना था। वह मोबाइल की तलाश कर रहा था कि आसपास दुकान बंद थी। उसे नहीं पता कि बम कहां से आया। जांच के बाद पुलिस ने दावा किया कि अर्जुन ने बैग में देसी बम रखे थे। बम साइकिल से गिरते ही फट गया। उनके सीने में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

देशी बम के सबूत मिले
बम की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक विशेषज्ञ और खोजी कुत्तों को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते को मौके पर सुतली बम के सबूत मिले हैं। कुछ धागे और नट, कील आदि जैसी वस्तुएँ मिली हैं। पुलिस ने मौके से बारूद व अन्य सामान के नमूने जांच के लिए एकत्र किए हैं। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है।

प्रयागराज के एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने कहा, इस घटना का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। एक युवक की मौत हो गई है। दूसरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साइकिल सवार युवक किसी को सुतली बम देने जा रहा था। मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here