रांची। पलामू जिले के नौडीहा बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े छह किशोरों को कुचल दिया. इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। किशोरों को रौंदने के बाद स्कॉर्पियो पलट गई। लोगों ने घायल चालक को वाहन से खींचकर जमकर पीटा। उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे की है। घायलों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि छह किशोर गांव में किसी भोज में शामिल होने जा रहे थे. इससे पहले वे सड़क किनारे बात कर रहे थे, तभी बेकाबू स्कॉर्पियो ने उन्हें चपेट में ले लिया। इसके बाद स्कॉर्पियो वहीं पलट गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बेहोश युवकों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया, वहीं स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने उसे मरा समझकर वापस स्कॉर्पियो में डाल दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नौडीहा बाजार पुलिस ने चालक को वाहन से बाहर निकाला तो वह जिंदा मिला। उन्हें इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में बिशुनपुर गांव निवासी मदन सिंह चंद्रवंशी का 19 वर्षीय आशीष कुमार, 13 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र सिकंदर सिंह चंद्रवंशी, 16 वर्षीय नीतीश कुमार, नाथू सिंह चंद्रवंशी का पुत्र शामिल है. 13 वर्षीय फिरोज अंसारी रमजान अंसारी का पुत्र है। घायल चालक सलीम खान बिहार के गया डुमरिया का रहने वाला है। घायलों में सतेंद्र सिंह का 15 वर्षीय पुत्र डबल उर्फ गौरव कुमार व एक अन्य शामिल है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/uncontrollable-scorpio-trampled-six-teenagers-in-palamu-four-dead/1406