हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली और शब ए बारात को देखते हुए बिजली विभाग ने कमर कस ली है और 7 मार्च से लेकर 9 मार्च तक 72 घंटे निर्बाध सप्लाई दी जाएगी। यदि विद्युत सप्लाई में व्यवधान पैदा होता है तो संबंधित अवर अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों व अधिकारियों के पेच निगम ने कस दिए हैं। बता दें कि 7 मार्च की रात 10:00 से 9 मार्च की रात 10:00 बजे तक उपभोक्ताओं को त्योहारों के मद्देनजर निर्बाध बिजली सप्लाई मिलेगी।
खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से
Previous articleगौवध में वांछित आरोपी को दबोचाNext articleएनएसएस शिविर में टीबी और आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी
.
News Source: https://ehapurnews.com/uninterrupted-power-supply-will-be-available-for-three-days-on-festivals/