Home Breaking News अंधाधुंध विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान

अंधाधुंध विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान

नगर और देहात क्षेत्र में भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप तथा कोरोना महामारी से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं बार-बार विद्युत कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या लोगों को रुला रही है।

नगर व देहात में विद्युत कटौती से उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल-बेहाल है। घरों में गर्मी, बाहर कोरोना महामारीे का डर सता रहा है। कई गांवों में तो बिजली आने पर भी लोवोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिससे कूलर, पंखे बेकार साबित हो रहे है। बिजली कटौती होने से लोगों नींद पूरी नहीं हो पा रही है। वहीं उद्योगों में कामकाज प्रभावित होने के साथ-साथ पशुओं के लिए चारे और पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है।

उधर, एक्सईएन प्रथम गोपाल सिंह का कहना है कि उपभोक्ताओं को शेड्यूल के हिसाब से आपूर्ति दी जा रही है। ओवरलोड और उमस भरी गर्मी में मशीनें ट्रिप कर जाती हैं। वहीं कई बार तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए शटडाउन लेना पड़ता है।

शासन ने नगर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के आदेश जारी कर रखे हैं, लेकिन बार-बार कट लगने से दिन-रात में कई घंटे बिजली गायब रहती है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है।

Exit mobile version