UP: 69000 शिक्षक भर्ती में त्रुटियों की वजह से काउंसिलिंग से चुके 1300 अभ्यर्थी, जांच समिति गठित

0
339

उत्तर प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में आवेदन पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, जाति व निवास प्रमाण पत्र में मानवीय त्रुटि के लगभग 1300 मामले शासन को प्राप्त हुए हैं। इनमें से लगभग 700 प्रकरण आवेदन पत्र में शैक्षिक अर्हता में प्राप्त वास्तविक अंक से अधिक या कम अंक भरने के हैं। इन मामलों के परीक्षण के लिए शासन स्तर पर समिति गठित की गई है। समिति इन मामलों पर विचार कर रही है। समिति की ओर से इस बारे में जल्दी निर्णय लिए जाने की संभावना है।UP: 69000 शिक्षक भर्ती में त्रुटियों की वजह से काउंसिलिंग से चुके 1300 अभ्यर्थी, जांच समिति गठित69000 शिक्षक भर्ती में शैक्षिक दस्तावेज, जाति व निवास प्रमाण पत्र में मानवीय त्रुटि के कारण जो अभ्यर्थी पहली और दूसरी काउंसिलिंग से वंचित रह गए थे, बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें इन गलतियों को सुधारने का मौका देते हुए बीती चार दिसंबर को इस बारे में शासनादेश जारी किया था। शासनादेश में अभिलेखीय विसंगति को दूर करने के बारे में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here