यूपी बोर्ड: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन आज से

0
389

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा के अर्ह परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन पांच अगस्त से लिए जाएंगे। परीक्षा के अर्ह परीक्षार्थियों का ऑनलाइन आवेदन विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट pmsp.edu.inu  पर पांच अगस्त से 20 अगस्त के बीच स्वीकार किए जाएंगे।

यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन शिवलाल ने बताया कि प्रधानाचार्य छात्रों के परीक्षा शुल्क कोषागार मेें चालान के माध्यम से एक मुश्त जमा कराएंगे। शुल्क का विवरण तथा संबंधित छात्र का अनुक्रमांक एवं उसके इंप्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विषय, प्रश्नपत्र को 20 अगस्त तक अपने विद्यालय की यूजर आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। बताया कि हाईस्कूल के लिए परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये और इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा शुल्क 306 रुपये तय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here