
उत्तरप्रदेश सरकार में कोचिंग सेंटरों संचालकों को बड़ी राहत देते हुए कंटेनमेंट जोन को छोड़कर कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है। इससे पहले सरकार में शनिवार का वीकेंड लॉकडाउन भी खत्म कर दिया है। ऐसे में अब रविवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन बच्चे कोचिंग ले पाएंगे। सरकार ने कोचिंग सेंटर के बाहर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने के भी निर्देश दिए हैं।
गाइड लाइन भी जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार 14 अगस्त से…
- सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है।
- लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा।
- रविवार को पहले की तरह कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।
- रविवार को छोड़कर तत्काल प्रभाव से कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे गई है।
- कोचिंग संस्थान सिर्फ उन्हीं जगहों पर खोले जाएंगे जो इलाका कन्टेन्मेंट जोन से बाहर का होगा।
- कोचिंग संस्थानों कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा।
