यूपी : वीकेंड लॉकडाउन खत्म फिर भी हफ्तेे में 6 दिन ही खुलेंगे बाजार, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी; जाने क्याें

0
978
up

उत्तरप्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब रविवार का लॉकडाउन भी समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि प्रदेश में पहले की तरह अभी भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसके आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में रविवार की पाबंदी खत्म कर दी गई है, लेकिन प्रत्येक बाजार में पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। यानि साप्ताहिक बंदी खत्म होने के बाद भी बाजार हफ्ते में 6 दिन ही खुल सकेंगे। Read Also : उत्तरप्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म, रक्षाबंधन से सातों दिन खुलेंगे बाजार

devanant hospital

मुख्यमंत्री ने टीम 9 के साथ बैठक में इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए रविवार की पाबंदी खत्म की जा रही है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंस व अन्य सावधानियों का हर हाल में लोगों को पालन करना होगा। यदि किसी बाजार में इसका उल्लंघन हुआ तो उस पर पाबंदी लगा दी जाएगी। उधर बाजारों को पूर्व निर्धारित साप्ताहिक बंदी का भी पालन करना होगा, लॉकडाउन से पहले जिस बाजार में जिस दिन बंदी रहती थी उस दिन वह बाजार बंद रहेगा। 

dr vinit new

कोरोना की दूसरी लहर में हालात बेकाबू होने के बाद मई माह में योगी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। हालांकि इस बार का लॉकडाउन पहले के मुकाबले कड़ा नहीं था। दूसरे लॉकडाउन में आद्यौगिक इकाइयों और आवश्यकता पड़ने पर आवागमन की सुविधा दी गई थी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश से लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया था, हालांकि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू था। एक सप्ताह पहले शनिवार की पाबंदी समाप्त कर दी गई थी, अब सरकार ने रविवार की बंदी से भी राहत दी है।

advt.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here