
उत्तरप्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब रविवार का लॉकडाउन भी समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि प्रदेश में पहले की तरह अभी भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसके आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में रविवार की पाबंदी खत्म कर दी गई है, लेकिन प्रत्येक बाजार में पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। यानि साप्ताहिक बंदी खत्म होने के बाद भी बाजार हफ्ते में 6 दिन ही खुल सकेंगे। Read Also : उत्तरप्रदेश में रविवार का लॉकडाउन खत्म, रक्षाबंधन से सातों दिन खुलेंगे बाजार

मुख्यमंत्री ने टीम 9 के साथ बैठक में इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए रविवार की पाबंदी खत्म की जा रही है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंस व अन्य सावधानियों का हर हाल में लोगों को पालन करना होगा। यदि किसी बाजार में इसका उल्लंघन हुआ तो उस पर पाबंदी लगा दी जाएगी। उधर बाजारों को पूर्व निर्धारित साप्ताहिक बंदी का भी पालन करना होगा, लॉकडाउन से पहले जिस बाजार में जिस दिन बंदी रहती थी उस दिन वह बाजार बंद रहेगा।

कोरोना की दूसरी लहर में हालात बेकाबू होने के बाद मई माह में योगी सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। हालांकि इस बार का लॉकडाउन पहले के मुकाबले कड़ा नहीं था। दूसरे लॉकडाउन में आद्यौगिक इकाइयों और आवश्यकता पड़ने पर आवागमन की सुविधा दी गई थी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश से लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया था, हालांकि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू था। एक सप्ताह पहले शनिवार की पाबंदी समाप्त कर दी गई थी, अब सरकार ने रविवार की बंदी से भी राहत दी है।
