यूपी : गोरखपुर जा रहे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, पुलिस ने कहा गिरफ्तार नहीं किया सिर्फ वहां जाने से रोका

0
757
यूपी : गोरखपुर जा रहे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, पुलिस ने कहा गिरफ्तार नहीं किया सिर्फ वहां जाने से रोका

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभा ठाकुर को पुलिस ने वहां जाने से रोक दिया। हालांकि चर्चा रही कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

CM योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान करने वाले पूर्व आईपीएस (IPS) अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमिताभ की गिरफ्तारी को लेकर अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया हैं।   उधर पुलिस का कहना है कि अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार नहीं किया गया है, केवल उन्हें गोरखपुर जाने से रोका गया है। क्योंकि उनके वहां जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।इस बारे में अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट करते हुए बताया कि पुलिस ने उन्हें गोरखपुर जाने से रोक दिया। फिलहाल अभी उनकी बातचीत चल रही है।

 इससे पहले पूर्व आईएएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान तमाम तरह के अलोकतांत्रिक, विभेदकारी, दमनकारी और उत्पीड़नात्मक कार्य किए हैं और इसी के लिए उन्होंने योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। read also : जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में जैश से जुड़े 3 आतंकी ढेर किए, सर्च अभियान जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here