मेरठ। यूपी पुलिस की नई माफिया लिस्ट में वेस्ट यूपी के 25 कुख्यात शामिल हैं। इनमें अतीक हत्याकांड में सुर्खियों में आए सुंदर भाटी और पुलिस गिरफ्त से फरार बदन सिंह बद्दो शामिल हैं.
मेरठ से फरार कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो का नाम भी प्रदेश के नए माफियाओं की सूची में शामिल है. इसके अलावा पुलिस और यूपी एसटीएफ की इस सूची में वेस्ट यूपी के 25 अन्य माफिया और बदमाश भी शामिल हैं. इस सूची में 25 नए माफियाओं को शामिल किया गया है। यूपी पुलिस की इस लिस्ट में शामिल 25 माफियाओं में सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, कुख्यात सुनील राठी, मेरठ के बदन सिंह उर्फ बद्दो शामिल हैं.
यूपी पुलिस और एसटीएफ की सूची में शामिल होने के बाद इन बदमाशों पर एसटीएफ का शिकंजा कस गया है।
बता दें, योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 25 नए माफियाओं की सूची बनाई है। इन नए माफियाओं में पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रह चुके बाहुबली विजय मिश्रा, सहारनपुर निवासी पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल, कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो, अंबेडकर नगर के अजय सिपाही को भी शामिल किया गया है.
एसटीएफ के राडार पर सभी माफिया
सूचीबद्ध माफियाओं की गतिविधियों पर एसटीएफ और जिला पुलिस की पैनी नजर है। शासन स्तर से स्वीकृत 25 सूचीबद्ध माफियाओं में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूच, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब सहित अन्य कुख्यात नाम शामिल हैं. .
ये हैं प्रदेश के 64 लिस्टेड माफिया
उधम सिंह, योगेश भदोदा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बरखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ बाला, विनोद शर्मा, मेरठ जोन के सुनील उर्फ। मूंछें, आगरा जोन के संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज शामिल हैं.
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के सुंदर भाटी, सिन्हाराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आस, अनिल शामिल हैं.
.
News Source: https://royalbulletin.in/up-governments-mafia-list-includes-25-notorious-gangsters-of-west-up/36039