यूपी में प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर.भूसरेड्डी ने कहा है कि प्रदेश में अगले तीन-चार दिन लोग सीमित मात्रा में ही शराब और बीयर खरीद सकेंगे।
‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से यह फैसला शराब और बीयर की जमाखोरी तथा कालाबाजारी को सख्ती के साथ रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा है कि –
प्रदेश में शराब और बीयर का समुचित स्टाक है। डिस्टलरियों ने काफी पहले ही उत्पादन शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन में शराब और बीयर की सप्लाइन चेन सामान्य हो जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी शराब और बीयर की बिक्री के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। शांतिपूर्ण ढंग से बिक्री शुरू हुई।
कितनी लिमिट तय की गई शराब के लिए –
- एक बार में एक व्यक्ति देसी या अंग्रेजी शराब की सिर्फ एक बोतल
- या दो अद्धे
- या तीन पव्वे ही खरीद सकेगा।
बीयर
- इसी तरह बीयर की दो बोतल या तीन केन ही खरीदे जा सकेंगे।
उन्होंने जनता से अपील की कि लाकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह अनुपालन करते हुए शराब और बीयर की दुकानों के सेल्समैनों और पुलिस का सहयोग करें।
क्या रहा सोमवार का हाल
सोमवार को पहला दिन था जब लॉकडाउन में शराब की बिक्री शुरू की गई थी और सोशल मीडिया पर काफी फोटो ऐसे थे अपने आप में ही बहुत चोंकाने वाले थे, अब आप ये फोटो ही देख लीजिये –
कही पर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियाँ उडती दिखाई दी, तो कही पर लोग खुद से ही समझदार होकर सरकार के दिए दिशा निर्देशों का पालन करते दिखाई दिए –
लेकिन, ये भी जरुर पढ़ें
हर जिले में जिलाधिकारी के आदेशानुसार ही बाजार में शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं, मेरठ में जिलाधिकारी ने सोमवार को ये कहा था की मेरठ में अभी किसी प्रकार से इस तरह की बिक्री नही होगी, इसलिए घर से बाहर जाने से पहले ताजा जानकारी प्राप्त कर लें, उसके अनुसार चलें