Monday, March 20, 2023
No menu items!

प्रदेश में शराब और बीयर का समुचित स्टाक है, लेकिन एक लिमिट में ही खरीद सकेंगे शराब

Must Read
Avatar
Shwetahttps://www.apnameerut.com/app/
Shweta is an experienced and youngest content writer on The Sabera. She likes listening to songs, watching movies and writing about social activities.

यूपी में प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर.भूसरेड्डी ने कहा है कि प्रदेश में अगले तीन-चार दिन लोग सीमित मात्रा में ही शराब और बीयर खरीद सकेंगे।

‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से यह फैसला शराब और बीयर की जमाखोरी तथा कालाबाजारी को सख्ती के साथ रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा है कि – 

प्रदेश में शराब और बीयर का समुचित स्टाक है। डिस्टलरियों ने काफी पहले ही उत्पादन शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन में शराब और बीयर की सप्लाइन चेन सामान्य हो जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी शराब और बीयर की बिक्री के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। शांतिपूर्ण ढंग से बिक्री शुरू हुई।

कितनी लिमिट तय की गई शराब के लिए –

  • एक बार में एक व्यक्ति देसी या अंग्रेजी शराब की सिर्फ एक बोतल
  • या दो अद्धे
  • या तीन पव्वे ही खरीद सकेगा।

बीयर

  • इसी तरह बीयर की दो बोतल या तीन केन ही खरीदे जा सकेंगे।

उन्होंने जनता से अपील की कि लाकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह अनुपालन करते हुए शराब और बीयर की दुकानों के सेल्समैनों और पुलिस का सहयोग करें।

क्या रहा सोमवार का हाल

सोमवार को पहला दिन था जब लॉकडाउन में शराब की बिक्री शुरू की गई थी और सोशल मीडिया पर काफी फोटो ऐसे थे अपने आप में ही बहुत चोंकाने वाले थे, अब आप ये फोटो ही देख लीजिये –

up govt wine rules

कही पर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियाँ उडती दिखाई दी, तो कही पर लोग खुद से ही समझदार होकर सरकार के दिए दिशा निर्देशों का पालन करते दिखाई दिए –

up govt wine meerut rules android news app

लेकिन, ये भी जरुर पढ़ें

हर जिले में जिलाधिकारी के आदेशानुसार ही बाजार में शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं, मेरठ में जिलाधिकारी ने सोमवार को ये कहा था की मेरठ में अभी किसी प्रकार से इस तरह की बिक्री नही होगी, इसलिए घर से बाहर जाने से पहले ताजा जानकारी प्राप्त कर लें, उसके अनुसार चलें

घर में रहिये, सुरक्षित रहिये

दूध, दही, खाइए, शरीर मजबूत होगा, कोरोना से लड़ सकेगा

सिर्फ यही ईलाज है, समझदार आपको ही बनना है

- Advertisement -प्रदेश में शराब और बीयर का समुचित स्टाक है, लेकिन एक लिमिट में ही खरीद सकेंगे शराब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -प्रदेश में शराब और बीयर का समुचित स्टाक है, लेकिन एक लिमिट में ही खरीद सकेंगे शराब
Latest News

पाकिस्तान में इमरान समर्थकों की धरपकड़ तेज, 198 गिरफ्तार

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों की धरपकड़ तेज कर दी है। राजधानी...
- Advertisement -प्रदेश में शराब और बीयर का समुचित स्टाक है, लेकिन एक लिमिट में ही खरीद सकेंगे शराब

More Articles Like This

- Advertisement -प्रदेश में शराब और बीयर का समुचित स्टाक है, लेकिन एक लिमिट में ही खरीद सकेंगे शराब