यूपी : 4 जिलों में सरकारी कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनकर दफ्तर आने पर रोक, चप्पल पहनकर आने पर भी होगी कार्रवाई

0
838
अलीगढ़
कमिश्नर गौरव दयाल (Commissioner Gaurav Dayal) के आदेश के बाद  सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर मनाही है। उन्होंने चप्पल पहनकर ऑफिस आने पर भी रोक लगा दी है।

यूपी सचिवालय के बाद सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों का जींस-टीशर्ट न पहनने का फरमान अब अलीगढ़ (Aligarh) मंडल के जिलों में भी जारी हो गया है। मंडल आयुक्त गौरव दलाल ने सरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर प्रतिबंध (Jeans And T Shirt Banned) लगा दिया है। यह आदेश अलीगढ़ के साथ एटा, कासगंज और हाथरस के जिला व मंडल स्तरीय कार्यालयों में लागू हो गया है।


कमिश्नर गौरव दयाल (Commissioner Gaurav Dayal) के आदेश के बाद  सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर मनाही है। उन्होंने चप्पल पहनकर ऑफिस आने पर भी रोक लगा दी है।

इसके साथ ही अब कर्मचारियों को हेयर कटिंग कराकर ही आना होगा। कमिश्नर ने आदेश नहीं मानने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने अपने आदेश में कुल 26 बिंदुओं को शामिल किया है, जिनकी पालना हर हाल में करना अनिवार्य होगा। इन 26 बिंदुओं में साफ-सफाई से लेकर ऑफिस में फाइलों के रख-रखाव को भी शामिल किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here