UP : कई IAS अफसरों के तबादले, वी चैत्रा बनी मेरठ की अपर आयुक्त

0
721
transfer

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य में अवैध शराब पर रोक न लगा पाने पर आबकारी आयुक्त IAS अधिकारी रिग्जियान सैमिफल को हटाकर उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाला गया है। केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर सैमफिल को अलीगढ़ शराब कांड के बाद हटाए गए पी. गुरुप्रसाद के स्थान पर आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात किया गया था।

  1. सैंथिल पांडियन को आबकारी आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है।
  2. पी गुरुप्रसाद को उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम के महानिदेशक के पद पर तैनाती मिली है।
  3. 2004 बैच की IAS अफसर अनामिका सिंह को सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर तैनात किया गया है। अभी तक सचिव बेसिक शिक्षा का काम 2000 बैच के रणवीर प्रसाद देख रहे थे।
  4. 2008 बैच के अफसर सरोज कुमार को  कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। वह पहले पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के महानिदेशक के पद पर तैनात थे, लेकिन उन्हें निलंबित कर दिया गया था, अभी तीन दिन पहले ही उन्हें बहाली मिली है।
  5. प्रतीक्षा सूची में चल रहे 2006 बैच के अफसर शाहिद मंजार अब्बास रिजवी को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
  6. केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से प्रतीक्षारत चैत्रा वी अपर आयुक्त मेरठ बनाई गईं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here