प्रतीकात्मक चित्र
फोटोः अमर उजाला
विस्तार
लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित महोबा के चार चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई है। वहीं, एक अन्य डॉक्टर की पेंशन स्थायी रूप से बंद कर दी गई है। पीलीभीत और गोंडा से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई की गई है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महोबा में तैनात डॉ. अनिल कुमार साहू, डॉ. सरिता कटियार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर थे. इसका संज्ञान लेते हुए इन डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, इसी जिले में पदस्थापित डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की पेंशन स्थायी रूप से बंद कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी का निर्देश, बनाएं राजकीय पशु ‘बारासिंघा’ और राजकीय पक्षी ‘सारस’ के संरक्षण की कार्ययोजना
ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ की मौत के बाद CM योगी का बड़ा बयान, यूपी में अब माफिया किसी को नहीं धमका सकता
पीलीभीत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा में तैनात डॉ. निर्मल तरफदार को अस्पताल के बाहर मरीज को दवा देने के लिए गभिया सरहाई पूरनपुर केंद्र स्थानांतरित किया गया है. साथ ही दो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की टीम गठित कर दो दिन में जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिये हैं. रिपोर्ट मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
उधर, जिला अस्पताल गोंडा में मरीजों के बिस्तर पर चादरें नहीं बिछने और अव्यवस्था का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमएस को उक्त मामले में प्रभावी कार्रवाई करने और अस्पताल में इस तरह की पुनरावृत्ति को रोकने के निर्देश दिए हैं. भविष्य।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala