सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
फोटोः अमर उजाला
विस्तार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष पर है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। दिनदहाड़े सड़क पर हत्याएं हो रही हैं लेकिन पता नहीं क्यों मुख्यमंत्री सच को झुठलाने की कोशिश कर रहे हैं.
अखिलेश ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि जालौन में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्नाव में जेल से छूटते ही दुष्कर्मियों ने पीड़िता के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
ये भी पढ़ें- जेल से कर रहा था अतीक की हुकूमत, बिल्डर से मांगे पांच करोड़ रुपये, वायरल हुई WhatsApp चैट
ये भी पढ़ें- अतीक ने गुजरात और मुंबई के जेल में बंद कारोबारियों से सांठगांठ की, काला धन लगाया था
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था संभालने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. लोगों ने न्याय की आस छोड़ दी है। सत्ता संरक्षित गुंडों और अपराधियों के सामने पुलिस नतमस्तक है। अखिलेश ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को एकजुट होकर भाजपा को हराना होगा, तभी राज्य में लोकतंत्र, संविधान, न्याय और कानून व्यवस्था बहाल हो सकेगी.
सीएम योगी और अखिलेश ने पूर्व मंत्री शारदा प्रताप के निधन पर दुख जताया
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकतंत्र सेनानी एवं पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल (77 वर्ष) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरोजनी नगर विधानसभा से तीन बार विधायक रहे शारदा प्रताप शुक्ला के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala