प्रतीकात्मक चित्र
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर दिखाए हैं। निकाय चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को टिकट नहीं मिलने से खफा कई दावेदारों ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. हालांकि लोकसभा चुनाव की रिहर्सल के तौर पर लड़े जा रहे निकाय चुनाव में बागियों को मनाने की कवायद भी शुरू हो गई है.
बहराइच में बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा के बाद विरोध और हंगामा शुरू हो गया. पयागपुर नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है। पयागपुर में भाजपा के बागी पंकज शुक्ला ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया. उधर, बहराइच नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने पूजा निषाद को प्रत्याशी बनाया है।
इसी तरह गोंडा नगर परिषद में पूर्व अध्यक्ष रूपेश कुमार निर्मल श्रीवास्तव की पत्नी संध्या श्रीवास्तव ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गोंडा के ही कटरा नगर पंचायत में भाजपा विधायक बावन सिंह के भाई तिरपन सिंह ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.
हालांकि विधायक बावन सिंह पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद तिवारी के नामांकन में शामिल हुए. इसी तरह नवाबगंज नगर परिषद में सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी पूर्व सभापति सत्येंद्र सिंह ने बगावत कर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह के सामने संकट खड़ा कर दिया है.
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala