सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आएंगे। वे गोरखपुर मंडल के चारों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे और निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप का मंत्र देंगे. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण गोरखनाथ मंदिर के दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का जनता दर्शन कार्यक्रम नहीं होगा.
मुख्यमंत्री रानीडीहा स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक करेंगे. दोपहर 1 से 2 बजे तक कुशीनगर जिले की सभा होगी। इसके बाद गोरखपुर जिले के अंतर्गत आने वाले निकायों के लिए दोपहर 2 से 3 बजे तक महराजगंज, दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक देवरिया और शाम 4 से 5 बजे तक चुनावी सभा होगी.
इसे भी पढ़ें: कर्ज में डूबे युवक ने ट्रेन से कटी अपनी जान, पार्टी से पार्षद का नामांकन भरने गया था
इन बैठकों के अलावा गोरखपुर महानगर क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम मेयर व वार्ड पार्षदों के चुनाव को लेकर शाम 5.30 बजे से सिविल लाइंस स्थित आशीष मैरिज हॉल (गोरखपुर क्लब परिसर) में सीएम योगी की बैठक होगी.
आचार संहिता लगने तक सार्वजनिक दर्शन नहीं होंगे
नगर निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. जब तक आचार संहिता लागू है, तब तक लोगों को सार्वजनिक दर्शन में आने की चिंता करने से बचना चाहिए।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala