काशी विश्वनाथ धाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर निकाय चुनाव में काशी यानी बनारस का चुनाव अन्य नगर निकायों से खास होगा. इसकी वजह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र ही नहीं है, बल्कि इस चुनाव में बीजेपी के तीन मंत्रियों अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्रा उर्फ दयालु गुरु की साख भी दांव पर लगी है.
इसके अलावा कई बड़े नेताओं की कर्मभूमि होने के कारण यहां का चुनाव भी अहम माना जा रहा है. देश की सांस्कृतिक राजधानी होने के नाते इस शहर में होने वाले सभी चुनाव भाजपा के लिए विशेष महत्व रखते हैं।
काशी में स्थानीय निकायों के चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो वर्ष 1989 में कांग्रेस के मोहम्मद स्वालेह अंसारी महापौर चुने गए। इसके बाद हुए सभी चुनावों में नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा रहा है.
अंसारी के बाद कल्याण सिंह सरकार में दूसरे नंबर की मंत्री ओमप्रकाश सिंह की पत्नी सरोज सिंह, पूर्व मंत्री अमरनाथ यादव, कौशलेंद्र सिंह, रामगोपाल मोहले और पूर्व सांसद शंकर प्रसाद जायसवाल की बहू निवर्तमान मेयर मृदुला जायसवाल चुनाव जीत रही हैं. भाजपा उम्मीदवारों के रूप में। .
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala