UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना के चलते सरकार ने बढ़ाई अवधि, सेमेस्टर परीक्षाएं पहले ही अगले आदेश तक रद्द हो चुकीं

0
818
UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना के चलते सरकार ने बढ़ाई अवधि, सेमेस्टर परीक्षाएं पहले ही अगले आदेश तक रद्द हो चुकीं

उत्तर प्रदेश में अब स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। सरकार ने यह फैसला राज्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए लिया है। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए थे। राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 15 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी.Read Also:-ठंड से अभी कोई राहत नहीं; उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों तक शीतलहर, हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी-बारिश का अनुमान

पहले 2 गुना बढ़ चुकी है स्कूल बंद रखने की तारीख
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में दो बार स्कूल बंद करने का समय आ गया है। बढ़ा दी गई है। बढ़ते कोरोना के कारण पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद रहे, लेकिन खतरे को देखते हुए इसे पहले एक सप्ताह बढ़ाकर 23 और फिर दूसरी बार 31 जनवरी तक किया गया. हालांकि राज्य में अभी भी कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं, लेकिन खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है।

Learn more: Top 10 CBSE Schools in Meerut

उत्तर प्रदेश में सेमेस्टर परीक्षा भी अगले आदेश तक रद्द
कोरोना के मामलों को देखते हुए अब एक बार फिर यूपी सरकार ने स्कूलों को बंद करने की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की अनुमति मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ेंTwitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here