उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति का असर प्रतियोगी परीक्षाओं पर पड़ रहा है। मौजूदा विकट स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने दो भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। दोनों परीक्षाएं मई महीने में प्रस्तावित थी।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप-प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019 आयोग के परीक्षा कैलेंडर में 23 मई को प्रस्तावित थी। इसमें 8,194 आवेदन हुए हैं। वहीं, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 प्रदेश के विभिन्न जिलों में 30 मई को प्रस्तावित थी। इसमें 73,792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों परीक्षाओं की अग्रिम तारीख की सूचना बाद में दी जाएगी।
यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं पर पड़ रहा कोरोना का असर, यूपीपीएससी ने स्थगित की दो और परीक्षाएं
Must Read