खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 16 अगस्त को है परीक्षा

0
798

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019 के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिया है। आयोग ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर प्रिलिम्स एग्जाम 2020 का आयोजन आगामी 16 अगस्त 2020 (रविवार) को एक ही पाली (दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक) में किया जाना है।

जिन उम्मीदवारों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना यूपीपीएससी बीईओ हाल टिकट 2020 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार यूपीपीएससी बीईओ एडमिट कार्ड 2020 नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

16 जनपदों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019 का आयोजन राज्य के 16 जनपदों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इन जनपदों में आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here