यूपी पीएसी में 18 हजार रिक्रूट्स की ट्रेनिंग पूरी, मेरठ को मिले 960 जवान

0
237

उत्तर प्रदेश पीएसी में 18 हजार पदों कर लिए हुई भर्ती के रिक्रूट्स की ट्रेनिंग पूरी हो गई। मेरठ में गुरुवार को तीन स्थानों पर आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद 960 जवान पीएसी को मिल गए।

पीएसी 44 वाहिनी में 328, पीएसी छठी वाहिनी में 348 और पुलिस लाइन में 284 रिक्रूट की पासिंग आउट परेड हुई। कोरोना के चलते दोनों पीएसी वाहिनी में मार्च पास्ट नहीं हुआ। रिक्रूट के परिजन भी नहीं बुलाए गए। कार्यक्रम में जो लोग मौजूद रहे, वे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाए गए। पासिंग आउट परेड और शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद सभी रिक्रूट्स देर शाम तक अलग-अलग जनपदों को रवाना कर दिए जाएंगे।

पुलिस लाइन में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने कहा कि प्रशिक्षण में मिला अनुशासन, मेहनत और लगन ही सेवाकाल की कसौटी पर खरे उतरेंगे। भविष्य में परिश्रम व ईमानदारी ही काम आएंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा का भार आपके जिम्मे है। ऐसे में चुनौतियां बहुत हैं। जनसामान्य में पुलिस के प्रति अपेक्षाएं बढ़ी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here