मेरठ में धार्मिक स्थल पर युवती को प्रवेश से रोकने पर हंगामा

0
22

मेरठ। सदर थाना क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल में एक युवती को प्रवेश से रोकने पर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस के मुताबिक युवती कंकरखेड़ा के कासमपुर की रहने वाली है। युवती के हालात देख वहां मौजूद लोगों ने उसे अंदर जाने से रोक दिया।

– Advertisement –

इस पर युवती चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगी तो धार्मिक स्थल का सामान अस्त-व्यस्त हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। युवती के परिजनों ने उसे मानसिक बीमार बताया। युवती को उसके के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि सदर स्थित काली मंदिर में आज सुबह एक युवती पहुंची। युवती को देखकर उसको मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया।

इसके बाद युवती ने मंदिर परिसर में हंगामा कर दिया। युवती ने मंदिर में मौजूद लोगों से भी अभद्रता की। जिसके बाद थाना सदर पुलिस और युवती को अपने साथ ले आई। थाने पहुंचे युवती के परिजनों ने बताया कि वो कुछ बीमार है। इसके बाद परिजन युवती को अपने साथ ले गए।

.

News Source: https://royalbulletin.in/ruckus-in-meerut-for-stopping-the-girl-from-entering-the-religious-place/77425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here